सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love shayari | Hindi shayari

Shero shayari  अपने अरमान बिखरने लगे हैं उसके इरादे बदलने लगे हैं अब मुझे प्यार मिल नहीं पाएगा ऐसा लगता है अधूरी ख्वाहिशों में उम्र भर भटकना पड़ेगा मुझे फसाने की साजिश की गई है झूठा प्यार जताने की कोशिश की गई है खुशनसीब हूं वक्त रहते राज खुल गया वरना मुझे बर्बाद करने की पूरी षड्यंत्रकारी तैयारी की गई है

वह इतनी विश्वसनीयता से

वह इतनी विश्वसनीयता से अपनी बात रखती है हर कोई उस पर भरोसा कर लेता है इसीलिए वह धोखा देने में कामयाब हो जाती है

मन का पंछी मेरे अब संभलता नहीं

मन का पंछी मेरे अब संभलता नहीं तलाश करता है रोज उनके प्यार का मेरा दिल चाहता है कुछ अच्छा मिले जो वर्षों से तुम्हारे इजहार का इंतजार किया मोहब्बत को मेरे किनारा मिले

हौसला तो था तैरकर उस पार निकल जाऊंगा

हौसला तो था तैरकर उस पार निकल जाऊंगा मझधार में पहुंचकर थक गया हाथ पाव काम करना बंद कर रहे थे और आगे बढ़ना नामुमकिन सा लग रहा था शुक्र है सही वक्त पर आकर उन्होंने मुझको बचा लिया

कितना कमाता हूं

कितना कमाता हूं हिसाब लेती है हिसाब देने में जरा सा हीला हवाली करूं तलाक की बात बोलती है ऐसा लगता है यारों लुट गया हूं अपने लिए कुछ नहीं बचता सब पैसा झाड़ लेती है