सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love shayari | Hindi shayari

Shero shayari  अपने अरमान बिखरने लगे हैं उसके इरादे बदलने लगे हैं अब मुझे प्यार मिल नहीं पाएगा ऐसा लगता है अधूरी ख्वाहिशों में उम्र भर भटकना पड़ेगा मुझे फसाने की साजिश की गई है झूठा प्यार जताने की कोशिश की गई है खुशनसीब हूं वक्त रहते राज खुल गया वरना मुझे बर्बाद करने की पूरी षड्यंत्रकारी तैयारी की गई है

Hindi shayari Sangrah/हिंदी शायरी संग्रह

तुमसे लगाव इस तरह हो गया है जब तक मुलाकात हो नहीं जाती है दिन की शुरुआत में कुछ अधूरा सा महसूस होता है आजकल दिल की हर बात कहने के बाद ही मुझमें सुकून होता है तुम मेरे जिंदगी का सुकून हो ख्वाहिशों का जुनून हो मेरा वजूद मिट जाएगा जो तन्हा जिंदगी में प्यार का सहारा नहीं होगा तिरछी निगाहों से दिल पर वार ऐसा किया है उसके बिना बेचैन रहने लगा हूं हर कीमत पर वह हमसफ़र चाहिए मैं बेशुमार प्यार करने लगा हूं अंतर्मन में कुछ इस तरह बस गए हो तुमसे दूर होना कभी मुमकिन नहीं होगा जो साथ मिल जाएगा जिंदगी का रास्ता मुश्किल नहीं होगा बिना वादा पूरा किए धोखा देकर जाने नहीं दूंगा सादगी से मोहब्बत किया है अपने मासूम दिल को ठोकर खाने नहीं दूंगा

बेवफा शायरी

विश्वास कुछ इस तरह हो गया कभी सोचा न था अपने वादों से मुकर जाएगी मैं अच्छी जिंदगी का ख्वाब सजाता रह जाऊंगा और वह बेवफा होकर निकल जाएगी

मैं बहक जाता हूं-Hindi shayari sangrah

मैं बहक जाता हूं तुम्हारी बातों के कुछ अनकहे सवालों में कब तक यूं ही घुमाती रहोगी मन से मन का मिलन हो जाने दो अब तुम्हारे बिना कुछ भी अच्छा लगता नहीं है अपने दीदार में उम्र भर के लिए खो जाने दो हर रास्ता छोड़ देंगे जो तुम्हें ना पसंद है काम ऐसा करेंगे दूर हो जाएगी नाराजगी रिश्ता कुछ इस तरह जोड़ना चाहता हूं जिंदगी में खुशियां ही खुशियां हो अब तुमसे दूर रहकर जीना नहीं चाहता हूं रात भर यादों में खोकर तुमसे ही बातें करता रहा हूं खुद से ही तर्क जवाब ढूंढने की कोशिश करता रहा हूं कई बार दिल का हाल बयां करने की कोशिश किया तुम नाराज ना हो जाओ मेरे इरादों को जानकर सिर्फ इसीलिए आज तक मोहब्बत का इजहार करने से खुद को रोकता रहा हूं इशारों इशारों में दिल का करार लूटा है मैं अपनी ख्वाहिशों का इजहार चाहता हूं लगाव इस तरह हो गया है अब हर हाल में प्यार चाहता हूं मुस्कुराकर आंखों से प्यार जताने की कोशिश कर रही है अपनी मीठी मीठी बातों से मेरा दिल चुराने की कोशिश कर रही है साफ दिखता है उसकी बेचैनियां वह जिस तरह से मुझसे मोहब्बत कर रही है

जिंदगी का हर ख्वाब पूरा हो जाएगा-Hindi shayari, shayari sangrah

जिंदगी का हर ख्वाब पूरा हो जाएगा जो अपने हुनर आत्मबल का सही उपयोग करना सीख जाओगे कठोर संघर्षों से तरक्की मिलेगी हर तरफ खुशियां ही खुशियां होगी कुछ इस तरह से मुकद्दर बदल जाएगी

हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | लव शायरी

Hindi shayari | shayari Sangrah | Love shayari shayari shayari shayari shayari

हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | मनोज कुमार

Hindi shayari | shayari Sangrah | manoj kumar