सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | शायरी मस्ती | शायरी मनोरंजन

Hindi Shayari | Shayari Sangrah | Shayari Masti | Shayari Manoranjan

उदास जिंदगी में खुशियों का रंग भर दो अब तन्हाई में दिन गुजरता नहीं है जबसे अपने वादों से अच्छे ख्वाब दिखाया है मुझमें खुद को बदलने का जुनून पैदा हुआ है

नशीली आंखों से मोहब्बत का जाम पिलाती रहो मुझे मयखाने जाने की जरूरत न होगी जिंदगी में भर दो नशा प्यार का जीने में कोई मुश्किल नहीं होगी

जबसे इश्क हो गया है जिंदगी की हर खुशी मिल गई है उम्र भर यूं ही प्यार मिलता रहे अपनी मुकद्दर बदल जाएगी

मैं इश्क की गलियों से अनजान था इश्क का खुमार ऐसा चढ़ा धीरे-धीरे अच्छी जान पहचान हो गई महसूस हो रहा है जिंदगी में खुशियों की बहार आ गई है

तुम्हें हर जगह नजर ढूंढती है बस एक बार दीदार हो जाए मुझे जिंदगी की जन्नत मिल जाएगी जो तुम्हारे प्यार का सहयोग मिलने लगेगा कोई ख्वाहिश अधूरी न रह जाएगी

तुम हमसफर हो तुम्हारे बिना जिंदगी की गाड़ी न चल पाएगी फरमाइश के धक्के हद से ज्यादा लगाने लगी हो हर मांग पूरी न हो पाएगी

मेरे जिंदगी में पुनः लौट आओ जीने में मुश्किल बहुत हो रही है मुझे अपनी गलतियों का एहसास हो गया है अब तुम बिन गुजारा न हो पाएगा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shayari in Hindi | shayari images

Shayari Sangrah | Hindi shayari  

हिंदी शायरी लिखा हुआ | Hindi shayari likha hua | love shayari status

जो दूर रहकर प्यार खोया है उसे वापस पाना चाहता हूं वर्षों का इंतजार पूरा हो रहा है गले से लगाना चाहता हूं तुझ पर उम्र भर प्यार लुटाना चाहता हूं तुम्हारी शर्माती हुई पलकें होठों पर गजब की मुस्कान लिए जो मीठी मीठी बात करती हो मुझे जन्नत का एहसास होता है जिंदगी में खुशियों की बरसात करती हो तुमसे दिल लगाने की आरजू है उम्र भर साथ देने का वादा करो सभी मजबूरियों की दीवारों को तोड़ दो हम दोनों का रिश्ता न टूटे कभी ऐसा पक्का इरादा करो ख्वाबों ख्यालों में रहती हो हर वक्त मन के एहसासों में रहती हो मुलाकात की बेताबियां रहती हैं तुम्हें हर जगह नजरें ढूंढने लगी है मन के एहसासों में समाने लगी हो प्यार भरी मुस्कान तिरछी निगाहों से जादू चलाने लगी हो अब दूर न रह पाऊंगा उम्र भर करीब रहने का इंतजाम चाहिए Love shayari status Love shayari Love shayari love shayari love shayari

Sad shayari

Hindi shayari | Sad Shayari Photos | Love shayari pictures