इन खूबसूरत नजरों ने दीवाना किया है मुझे अपने चैन व सुकून से बेगाना किया है दिल बस एक ही ज़िद ठान बैठा है तुम्हें पाना है
मैं बेहद बेशुमार प्यार करता हूं ख्वाहिशों का इजहार हो जाए इंतजार करता हूं अभी मेरे दिल की हकीकत से बेखबर हो मगर यह सच है हर पल हर घड़ी तुम्हें हमसफर बनाने का इंतजाम करता हूं