सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल के दर्द को छुपाना आसान नहीं था

चाहत की गलियों में मोहब्बत के फूल खिलने लगे हैं वह पहले से ज्यादा मुलाकात करने लगे हैं दिल के दर्द को छुपाना आसान नहीं था हर जहर पी गया सिर्फ इसलिए खुद की तौहीन होगी जब-जब मेरी हिम्मत टूटने लगी हौसला दिया उसके दिखाए हुए रास्तों से सफलता हासिल हो चुकी है जिस दिन हर राज खुल जाएगा पर्दे के पीछे से सच्चाई बाहर आ जाएगी

जब रूठता हूं

जब रूठता हूं उसके मनाने का अंदाज देखकर और रूठ जाने का मन करता है  यह मेरी शराफत है लोग हमसे इतना मोहब्बत करते हैं हर किसी का प्यार मिलने से खुशियों में दिन-रात गुजरता है उसकी हर बात है लाजवाब होती है इसीलिए मोहब्बत के जाल में फस गया तुम्हारे इरादों को अच्छी तरह समझ लिया है ऐसा लगता है अपने प्यार की कश्ती पार हो जाएगी

झूठ का पर्दा हटेगा

झूठ का पर्दा हटेगा अंदर की हकीकत तब दिखाई देगा कब तक नजरअंदाज करते रहोगे अपने दिल पर पत्थर रखकर ऊंचाई देखकर घबरा गया होता ऊपर चढ़ना मुश्किल हो गया होता ऐसा पता दिया मैं ठिकाने पर पहुंच नहीं पाया उसके प्यार का फितूर मुझपर चढ़ा हुआ है वह तुली हुई है आजमाने को अपने जख्म किसी को दिखा नहीं सकता तुम्हारे प्यार को कभी भुला नहीं सकता न जाने कौन सी मजबूरी थी जो दर्द दिया है उससे बेजान हो गया हूं उसकी तिरछी नजर और हल्की मुस्कान ने मेरे प्यार का हर हिसाब कर दिया है अब मेरे इरादों की कोई ख्वाहिश अधूरी नहीं रही

वह इतनी विश्वसनीयता से

वह इतनी विश्वसनीयता से अपनी बात रखती है हर कोई उस पर भरोसा कर लेता है इसीलिए वह धोखा देने में कामयाब हो जाती है

मन का पंछी मेरे अब संभलता नहीं

मन का पंछी मेरे अब संभलता नहीं तलाश करता है रोज उनके प्यार का मेरा दिल चाहता है कुछ अच्छा मिले जो वर्षों से तुम्हारे इजहार का इंतजार किया मोहब्बत को मेरे किनारा मिले

हौसला तो था तैरकर उस पार निकल जाऊंगा

हौसला तो था तैरकर उस पार निकल जाऊंगा मझधार में पहुंचकर थक गया हाथ पाव काम करना बंद कर रहे थे और आगे बढ़ना नामुमकिन सा लग रहा था शुक्र है सही वक्त पर आकर उन्होंने मुझको बचा लिया

कितना कमाता हूं

कितना कमाता हूं हिसाब लेती है हिसाब देने में जरा सा हीला हवाली करूं तलाक की बात बोलती है ऐसा लगता है यारों लुट गया हूं अपने लिए कुछ नहीं बचता सब पैसा झाड़ लेती है