Shero shayari अपने अरमान बिखरने लगे हैं उसके इरादे बदलने लगे हैं अब मुझे प्यार मिल नहीं पाएगा ऐसा लगता है अधूरी ख्वाहिशों में उम्र भर भटकना पड़ेगा मुझे फसाने की साजिश की गई है झूठा प्यार जताने की कोशिश की गई है खुशनसीब हूं वक्त रहते राज खुल गया वरना मुझे बर्बाद करने की पूरी षड्यंत्रकारी तैयारी की गई है
जब रूठता हूं उसके मनाने का अंदाज देखकर और रूठ जाने का मन करता है
यह मेरी शराफत है लोग हमसे इतना मोहब्बत करते हैं हर किसी का प्यार मिलने से खुशियों में दिन-रात गुजरता है
उसकी हर बात है लाजवाब होती है इसीलिए मोहब्बत के जाल में फस गया
उसकी हर बात है लाजवाब होती है इसीलिए मोहब्बत के जाल में फस गया