Shero shayari अपने अरमान बिखरने लगे हैं उसके इरादे बदलने लगे हैं अब मुझे प्यार मिल नहीं पाएगा ऐसा लगता है अधूरी ख्वाहिशों में उम्र भर भटकना पड़ेगा मुझे फसाने की साजिश की गई है झूठा प्यार जताने की कोशिश की गई है खुशनसीब हूं वक्त रहते राज खुल गया वरना मुझे बर्बाद करने की पूरी षड्यंत्रकारी तैयारी की गई है
झूठ का पर्दा हटेगा अंदर की हकीकत तब दिखाई देगा कब तक नजरअंदाज करते रहोगे अपने दिल पर पत्थर रखकर
ऊंचाई देखकर घबरा गया होता ऊपर चढ़ना मुश्किल हो गया होता
ऐसा पता दिया मैं ठिकाने पर पहुंच नहीं पाया उसके प्यार का फितूर मुझपर चढ़ा हुआ है वह तुली हुई है आजमाने को
अपने जख्म किसी को दिखा नहीं सकता तुम्हारे प्यार को कभी भुला नहीं सकता न जाने कौन सी मजबूरी थी जो दर्द दिया है उससे बेजान हो गया हूं
उसकी तिरछी नजर और हल्की मुस्कान ने मेरे प्यार का हर हिसाब कर दिया है अब मेरे इरादों की कोई ख्वाहिश अधूरी नहीं रही