चाहत की गलियों में मोहब्बत के फूल खिलने लगे हैं वह पहले से ज्यादा मुलाकात करने लगे हैं
दिल के दर्द को छुपाना आसान नहीं था हर जहर पी गया सिर्फ इसलिए खुद की तौहीन होगी
जब-जब मेरी हिम्मत टूटने लगी हौसला दिया उसके दिखाए हुए रास्तों से सफलता हासिल हो चुकी है
जिस दिन हर राज खुल जाएगा पर्दे के पीछे से सच्चाई बाहर आ जाएगी